अमोजीत हिन्दी ब्लॉग पर आपका स्वागत है। यदि आप भी Shayari for wife ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक से बढ़कर एक शायरी लाये है। यह सभी शायरी विशेष रूप से पत्नी को ध्यान में रखकर लिखी गयी है।
- Baat Nahi Karne Ki Shayari, बात नहीं करने की शायरी
- Top 50 दमदार शायरी इन हिन्दी Damdar Shayari in Hindi
Shayari for wife in hindi को पढ़कर आप इसे अपनी dear wife को भेज सकते है और आपकी उनके प्रति क्या भावनाएं है उनको शायरी वाले प्रभावी शब्दों में जाहिर कर सकते है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Shayari for wife अच्छी लगेगी।
Shayari for Wife, पत्नी के लिए शायरी, घरवाली के लिए शायरी
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Love Shayari for wife के साथ ही Romantic Shayari for wife भी पढ़ने को मिलेगी। तो आइये अब शायरियों की शुरुवात करते है :- Shayari for wife :-
जब से आपका साथ मिला जीवन में, खुशिया बढ़ती देखीघर के आँगन की सीढ़ियो पर खुशियाँ चढ़ती देखीWife बनकर आई हो आप माँ बाप की बनी चहेतीजुबान में मिठास, चेहरे पर स्माइल और आपके दिल में नेकी
रिश्ता हमारा कुछ ऐसा जैसे पेड़ के साथ होती है ढालमेरे जीवन में खुशियाँ आपने की है बहालपहले परेशान रहते थे अब रहते है खुशहालमैं भी चलूँगा आपके साथ मिलाकर कदम ताल
अगले जन्म जब फिर से हो शादी, आप मुझे पति, हम आपको पत्नी पायेआप मुझे देखते रहे हम आपको, वक्त यूं ही गुजर जाएघर के आँगन में चिड़ियों ने गीत प्यारे भरे गायेआप खुश रहो सदा, हमारी तरफ से यहीं है दुआएं
एक क्षण सोचा आपसे दूर होने का, फिर ख्याल आया क्या फूल पत्ती बिन जिंदा रहा हैमकान टिकता है मजबूत नीवों पर, खोखली नीवों के कारण ढहा है
सम्मोहित किया आपने अपने प्यार मेंअब बस आपके सहारे, हो चुके है लाचार सेआपको पा लिया, अब फर्क नहीं पड़ता जीत हार से
खुद से ज्यादा आप पर, मुझे है नाजबाकी सब शोर मीठी लगे आपकी आवाज़आज तक देखा नहीं आपके जैसा अंदाजआपका नाम ही है मेरे दिल का राज
हम हैं गांवों से, आप हो शहरीआप से उम्मीदे है गहरीफिक्र न दुनिया की बाते करती है ज़हरीआपके साथ चलती है, बिन आपके मेरी ज़िंदगी ठहरी
ना दिमाग पर काबू, ना नियंत्रण में दिलबगीचों में सदाबहार फूल रहे है खिलआप ही हो रास्ता हमारा, आप ही हो मंजिल
shayari for wife
अलग-अलग था हमनें मिलकर एक राह कियाजरा तरीके से निभाओं, मज़ाक नहीं हमनें विवाह किया
कल्पना कर नहीं सकते आपके बिना जीने कीहम में हिम्मत नहीं, सब्र का घूंट पीने कीआपको तो पता ही है, तड़प इस सीने कीबहुत अनमोल है संभाल कर रखो, जरा तारीफ करों इस नगीने की
romantic shayari for wife
आप की नाराजगी की वजह हमें पता नहींइस नाराजगी के पीछे हमारी कोई खता नहींकोमल फूल हो आप, कोई मुरझाई हुई लता नहींगुस्से में भी नूर है आपके चेहरे पर, नूर चेहरे से हटा नहीं
आप मेरी बाती मैं आपका दियाँ हूँआप मेरे लिए मैं आपके लिए जीया हूँ
मेरी ज़िंदगी में मिठास आप घोल रहे होबिना कुछ कहें, बहुत कुछ बोल रहे हैहमारी ज़िंदगी खुशियों से तोल रहे हैंहमें सहारा देकर खुद क्यों डोल रहे हैं
ज्यादा देर आपके बिना हम रह नहीं सकतेदुखी आप हो हम सह नहीं सकतेहमारे खुशियों के महल यूं ढह नहीं सकतेदर्द दिल का क्यूँ हमसे कह नहीं सकते
जीवन और प्रेम के सागर में, आपका नाम रहा है तैरहमें अच्छी लगती नहीं आपके बिना सुबह की सैर
सब का प्यार, माँ बाप का आशीर्वाद और शुभकामनायें मिलीखुशनुमा हो गया माहौल, जब रूह आपसे मिली
एक नया नक्शा लाये है दिल का, आपकी यादों से घर बनाना हैइस जन्म क्या, सात जन्मों तक बस आपको ही चाहना हैं
romantic shayari for wife
रूखे रूखे है आप हम मुलायम बनाना जानते हैंआप भी चाहते है हमें, आपकी नजरों को पहचानते हैंऔर कोई न इस ज़िंदगी में आपको खुदा मानते हैआपके लिए लड़ बैठेंगे इस दुनिया से यह ठानते है
हताशा से भरी ज़िंदगी को आपने ही तराशा हैकिसी और से न रही, बस आपसे ही आशा हैआपने समझी मजबूरी मेरी, दुनिया के लिए तमाशा हैकानों को मधुर लगे, आपकी प्यार भरी भाषा है
तन से ज्यादा खूबसूरत है आपका मनआप ही हो दौलत मेरी आप ही हो धनऔर न कोई इस ज़िंदगी में मेरी, आप ही हो Dear Only One
Shayari for wife in hindi, पत्नी के लिए हिन्दी में शायरी, घरवाली के लिए हिन्दी में शायरी
Beautiful हो आप स्माइल आपकी Cute हैंआपकी सुंदरता के आगे बाकी सब Mute हैशायद आपने पढ़ लिए वो प्यार वाले Letterआपके साथ है Everyday Better
औरो से अलग है आपका स्टाइलआपके चेहरे पर अच्छी लगती है स्माइल
आपके दिल की खूबसूरती, हुसन से ज्यादा हैआपका साथ नहीं छोड़ेंगे, हमारा पक्का वादा है
आपका साथ मिला Film के Scene की तरहआप पर भरोसा गहरे यकीन की तरह
आपके बिना अधूरी है, मेरी Lifeआपको हद से ज्यादा चाहता हूँ Dear Wife
Wife हो आपके जैसी वरना ना होकहीं घूमने चले आज, यदि आपकी तरफ से हाँ हो
खुद को बधाई देता हूँ आप को पाकरहमारा दिन बन जाता है, जब आप हँसती हो खिल-खिलाकरआपने ज़िंदगी बदल दी है मेरी Wife के रूप में आकरमैं भी कर्ज उतारूँगा आपका, अच्छे Husband की भूमिका निभाकर
इच्छा है मेरी हर पल आप ही हो मेरे सामनेजब भी मैं हाथ आगे बढ़ाऊँ, आप आ जाए थामने
आपका अहसास ज़िंदगी को खूबसूरत बनाता हैमेरा दिल हर जन्म में साथ आपका चाहता हैवजूद मेरा हर दिन, आपकी तारीफ में गीत गाता हैपढ़ते है औरों से छुपकर, जब संदेश आपकी तरफ से आता है
मेरा वजूद आपसे कोई सटा नहीं सकताआपके नाम के अलावा कोई नाम इस जुबान को रटा नहीं सकताआपकी फोटो मेरे दिल से कोई हटा नहीं सकता
shayari for wife
आपसे करते है एक पक्का वायदायकीन आप पर खुदा से ज्यादासीखा है आपसे प्यार करने का नियम-कायदाआप भी बताइये, आपका क्या है इरादा
भागती इस रिश्तों की भीड़ में, धीमें से आप मिले हैआपके कारण ही ज़िंदगी के इस बगीचे में, सदाबहार फूल खिले हैं
खुदा ने आपको हमारा हमसफर बनाया हैहमारे जीवन के इर्द-गिर्द आपका ही साया हैआपने भी बहुत अपनापन सा जताया हैसाधारण से मोती को कोहिनूर बनाया है
जीवन बदतर था आपने सुधार दियाअपना मानकर इतना प्यार दियाहर सपना मेरा साकार कियाफिर से ज़िंदगी जीने का विचार दिया
फेरे लिए है आपके साथ, सात जन्मों तक साथ निभाएंगेआपसे प्यार मिलता है बेहिसाब क्यों गैरों के साथ दिल लगाएंगे
रोजमरा की इस ज़िंदगी में बस आप लगते मुझे खास होमुझे जरूरत न किसी और खुदा की, जब तक आप मेरे पास हो
Shayari for wife in hindi
आपको लगेगा कुछ देर बाद कि आप मेरे लिए बने होमुझे तो अभी से लगने लगा हैजिस घर में था वर्षों से अंधेरा,वो आपकी चमक भरी रोशनी से जगने लगा है
जिसके चेहरे पर रौनक रहती है हर पल और दिल में न कोई पाप होगलत जीवनसाथी न मिले किसी को, मिले ऐसा जैसे आप हो
भूख प्रेम की मिटा दी है आपने, आप जैसा कोई नहींहमारे जीवन में जो जगह ले आपकी ऐसा कोई नहीं
love shayari for wife
खूबसूरती तन से ज्यादा आपके मन की भाती हैचैन सा न आए, नींद आपके बिना ना आती है
मोती और जवाहरात से बढ़कर हो आप, हर जन्म में चाहिए आपका साथसलामत रखना मेरे यार को, जय भोलेनाथ- जय भोलेनाथ
व्रत रखा है आपके लिए वैसे भूखा रहने ही हमें आदत नहींआप ही हो दिल के करीब, किसी और की करते हम इबादत नहीं
जब आप होते है चुप हम भी खुलकर बोल नहीं पातेखुशियों को ज़िंदगी के तराजू में तोल नहीं पाते
आपको shayari for Wife कैसे लगी, कमेंट करके जरूर बताये। इसी प्रकार की शायरियाँ पढ़ने के लिए Amojeet Hindi Blog को हर दिन आकर जरूर पढे। हमारा फेसबुक पेज फॉलो करे।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।