Shayari in Hindi ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए चुनिंदा Attitude shayari in hindi लेकर आए है। इस Attitude shayari in hindi को पढ़कर आप इसका इस्तेमाल व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टेटस के लिए कर सकते है।
आप जिस शायरी को कॉपी करना चाहते है उसके Text पर क्लिक करे और कॉपी करे और इस attitude shayari in hindi text को अपने सोश्ल मीडिया पर जाकर सीधा paste कर दें। इस प्रकार आप आसानी से attitude shayari को अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर लगा सकते है।
Attitude Shayari in Hindi (Attitude Shayari in English Hindi)
Attitude shayari को शुरू करने से पहले आइये सबसे पहले Attitude शब्द का अर्थ समझ लेते है। किसी भी व्यक्ति, वस्तु या परिस्थिति के प्रति हमारा जो नजरिया होता है या कहें की जो दृष्टिकोण होता है उसे सरल शब्दों में Attitude कहा जाता है।
अगर आप ज़िंदगी में सफल होना चाहते है तो हमेशा Positive Attitude रखे। Negative Attitude से आपकी छवि के साथ आपकी ज़िंदगी भी खराब हो सकती है तो ध्यान रखे।
इस ब्लॉग पोस्ट में attitude shayari in hindi कुछ इस प्रकार है:-
हमें सब चाहते है हम है हसीनAttitude की हमें कहते है मशीन
अर्जुन के तीर जैसा हमारा वजूद है
हाथ मत लगाना, सीने में बारूद है
तुम गुमनाम हो और मेरे नाम की तारीफ हर तरफ हैतुझमें और मुझमें बस यही फर्क है
सूखते नहीं समुन्द्र सूरज की किरणों सेकभी शेरों का शिकार होता नहीं हिरणों से
हर तरफ है मेरे नाम का चर्चाइज्जत देते है लोग किया ना खर्चा
नौकरी-छोकरी के चक्कर में दिमाग लगाते नहींजिनके खुद जले हो वो औरों के घर जलाते नहींजो गिर जाए हमारे हाथों से छूटकर, वापिस उसे उठाते नहींजो छोड़ कर चला जाए एक बार, उसे फिर से अपनाते नहीं
गुच्छा हुआ करते थे फूलों का, उन्होने ढेर कूड़े का बना दियालेकिन आज भी उनकी औकात से महंगे है हम
लूटा नहीं अपने को, ना कभी गैरो कोकोई प्यार से पिलाये, तो पी लेते है जहरों कोगांवों में दिल बसता है, बुरा कहा नहीं शहरों कोमरहमपट्टी करते नहीं बस सहला लेते है है ज़ख़म गहरों को
झुण्ड में अगर हो कुत्ते तो भारी पड़ जाते है शेर परपर भौंकना आदत है इनकी, कुत्ते कभी दहाड़ नहीं सकते
ढेर लगा हो सोने का, तो भी वह कोहेनूर नहीं बनतागैरो के सिर पर कभी जीने का, गरुर नहीं बनताहमारी औकात जितना तुझमें, सरूर नहीं बनताजो राज करते है दुनिया पर, वो किसी का जी हुजूर नहीं बनता
एक बार समझाते है, दुबारा किसी को समझाया नहींआदर तो करते है बड़ों का, लेकिन सिर पर किसी को चढ़ाया नहींखुद सताये हुये है दुनिया के, लेकिन हम ने किसी को सताया नहींPositive Thinking वाला दिमाग है अपना, Negative Attitude अपनाया नहीं
जब भूकंप आता है जमीन जाती है दरकतुझमें और मुझमें बस यही है फरकतू चाहत स्वर्ग की करे और मैं हूँ नरकजो बेड़ी मेरी डुबाएँ, उसका खुदा करे बेड़ा गरक
हर पल मेरा जिक्र तेरी जुबान पर, और तू हमें तेरा आशिक बताता हैबारिश होती है हम पर वफा के फूलों की और तू शर्मिंदगी के पानी से नहाता है
तेरी लंगोटी खींच देते है बच्चे, तू मेरी इज्जत क्या उतारेगाउल्टा गाढ़ दूंगा जमीन में दस फुट, जीत नहीं सकता तू हारेगा
झुण्ड शेरों का घेर लेता है हाथी कोऔकात मेरी पूछ अपने साथी को
इस दुनिया से चंद सेकंड में मिट जाती है हस्तीमुझे महलों से अच्छी लगती है, मेरी ये बस्ती
कोयले की दलाली में हाथ काले तो होते हैहम भी किसी की यादों में रात भर रोते हैबेवफाई सौंपी जो हमें, उसे दिल पर रख ढोते हैमर नहीं सकता माँ-बाप को छोड़कर, हम उनके इकलोते है
फूलदान में रखे फूल मुरझा ही जाते हैपीठ पीछे भौंकते देखा है उनको, जो हमारा दिया खाते है
उनकी गलियों में अक्सर मेरे बारे में चलती बाते हैमौत सबसे करीब है हमारे, मौत के साथ ही मेरे नाते है
किसी का कबूतर नहीं मैं, जो संदेशे पहुंचाऊउनके कहने पर उड़ूँ, फिर उनके कहने पर लौट आऊँफेंक मत मेरे सामने बाज हूँ मैं, खुद शिकार करके खाऊँ
मैं हूँ शेर वो शेरनी हैमिलकर कईयों की छाती उधेड़नी हैजो दिखाते हैं आंखे, उनके लाठी फेरनी हैफौज कुत्तों की, दोनों ने मिलकर घेरनी है
ना खड़े हुये गलियों में, किसी के दर्शन कोजीते है दुनिया में, उठा के गर्दन को
तेरी सोच से बढ़कर रुतबा है हमारामत सोच इतना पागल हो जाएगा रे
खुदा होता है अनाथों का सहारा, वो किसी के मोहताज नहीं होतेछुप कर रोते है अक्सर, दुनिया के सामने नहीं रोते
सजावट चेहरे की होती नहीं हम से 100% Pure हैं हममाँ-बाप का दिल कभी दुखाया नहीं 100% Sure हैं हमजो बहला लेता है मोरनी को पंख फैलाकर, ना वो मौर है हमजो रुख बदल देता है हवाओं का, वो दौर है हम
वक्त बुरा है, लोगो को अच्छा लगता है किसी की चिता सेककरनीति अपनाई है कमर कसने की हमने, लोगो की चाल देखकर
attitude shayari in hindi
ताकत के बल पर मैदान जंग के जीते जा सकते है, लेकिन दरबार खुदा के नहींलोग फकीर कहते है जिन्हे, असल यार खुदा के वहीं
सुबह से लेकर रात तक हर पल मिलावट होती हैइस कारण छोड़ आए है हम, सौदा इश्क़ का करनावरना दिल भी उधार दे दिया करते थे हम
लाल आँखों में नशा नहीं, दलेरी बोलती हैजुबान सच हमेशा, मेरी बोलती हैAttitude देख मेरा, औकात मेरी दुनिया तोलती हैलेकिन फिर भी तैरती है समुन्द्र की छाती पर, माना किश्ती समुन्द्र में डोलती है
On Face बात करू ना करू पीठ के Behindजो खुदा मानते है रिश्तों को, वो अक्सर होते है Blind
Mind हमारे में चलता है, दुनिया को चलाने का तरीकाउनको रंगों से क्या लेना-देना, जिनका किरदार हो फीकानजर लग न जाए लाडले/लाडली को माँ अकसर लगाती है टीकाहमें छोड़कर आंखे रोती हैं उनकी, वजूद उनका चीका
Gajab Attitude Shayari In Hindi (Attitude Shayari In Hindi Text)
बाप मेरे ने शराब पी, माँ ने पीये हाँ आँसूपरिस्थितियों से लड़कर ही मैं बना हूँ धासूं
भेड़ों की बारात में, शेरों का काम नहींकोहेनूर का लगा सका, कोई आज तक दाम नहींअंधेरे को न नसीब रोशनी, सुबह को नसीब शाम नहींबता देना उनको, मेरे वजूद में अब उनका नाम नहीं
मोमबतियों को बुझाने वालों तुम क्या सूरज को बुझाओगेराख हो जाओगे हमारे वजूद की गर्मी से, अगर हाथ हमें लगाओगे
गैरों के सिर पर जो करते है बदमाशी, उनको कुत्ते की मौत मरते देखा हैबस कुछ वैसा ही Style है हमारा, कभी शेर को शिकार करते देखा है
चाँदी की कीमत हम ने क्या लगा दी सोने से बढ़करवहम उनको हुआ कि बहुत महंगे है वो
ऊँचे मकानों की अगर खोखली हो नीवें, ज्यादा देर वो टिक नहीं सकतेवजूद उनका मिट्टी हमारे बिना, भाव सोने के वो बिक नहीं सकते
जुबान मेरी सच बोले, काम करे ऐसे जैसे करता Knifeकुछ अलग ही अंदाज है मेरा, ऐसे ही जीते है हम Life
तू देख आकर कितनी जान हैं, छोरे के Muscle मेंHardwork करता दिन रात, जिंदगी की Hustle में
ज़िंदगी के Hustle और हमारी नस्ल में एक बात Same हैये किसी पर रहम नहीं करते
हाथ में Ring पहनूँ, खुद की ज़िंदगी का Kingकीमत कोहेनूर जितनी जो कोड़ियों के भाव मिले, वो ना Thing
हमारा Attitude कुछ ऐसा है जनाबबताने की जरूरत नहीं पड़ती, लोग खुद कहते है ‘आ गए नबाब’
Attitude shayari in hindi
फूलों जैसे हाथ उसके, जिसे करता हूँ प्यारBike महंगी रखूँ, महंगी रखता हूँ कारएक से बढ़कर एक मेरे खुदा जैसे यारकुछ धोखेबाज, करते पीठ पीछे वार
ना किसी के Dude है हम, By Nature Rude है हमजो टूट जाएंगे फूलों जीतने कोमल नहीं, आग लगा देंगे बारूद है हम
भूल जा तुझे कभी कोई Red Rose देंगे, कभी कोई Propose देंगेतेरी समझ गया चालाकी को, कर Matter अभी Close देंगे
attitude shayari in hindi
किसी को खुदा दिखा, किसी को शैतान दिखा मेरी Eyes मेंसच बोलने की आदत है हमें, अक्सर आदमी डूब जाता Lies में
अच्छे से जानता हूँ तेरी भरी फरेब Thought कोकोई बकरा ढूंढ जाकर, शेर मिलता नहीं Goat को
माना शतरंज में माहिर है तू, लेकिन मैं तेरा प्यादा नहींDil की सुनता हूँ, Thinking करू ज्यादा नहीं
मोहताज नहीं किसी के टुकड़ों पर पलने के, हम मेहनत की करते खाते हैलूटा दिया है सबकुछ अपनों और गैरो पर, फिर भी खुदगर्ज कहलाते है
हम वो नहीं जो बैठ जाते है, बंद चार दीवारों में सहमकरहम वो है जिन्हें ज़िंदगी की जंग लड़ना आता है
भीख्न मांग कर गुजारा हमसे होता नहींकोई गैरत नाम की चीज भी है हममें
नाच न जाने आँगन टेढ़ा, कहावत का असर है हम परहम भलाई करके लोगो की, कसूरवार किसी और को ठहराते है
मुफ्त का चन्दन, घिस मेरे नन्दन की आदत नहीं हमेंहम हर चीज की अहमियत अच्छे से जानते है
जो निठला कहते थे मुझे, आज देख तरक्की आंखे चुराते हैवक्त बदला दौर भी, साइकल चलाने वाले आज गाड़ी घुमाते है
हाँ बुरा हूँ मैं, भले ही थोड़ा साबदनामी के छींटे मुझ पर, कागज भले ही कोरा सा
attitude shayri hindi
आंखो में धूल झोंकना हमें आता नहीं, वैसे आँखों के आँसू पोंछ देते है हमदिल से निभाते है दोस्ती को, बदले भी दिल से लेते है हम
सफाई हर किसी को दूँ इतना टाइम नहीं मेरे पासअच्छी तरह जानते है, मुझे जो मेरे खासगर्लफ्रेंड के चक्कर में, ज़िंदगी की नहीं नाशलगा हुआ हूँ मंजिल को पाने में, माँ बाप की पूरी करनी है आस
Attitude shayari hindi
बंदूक की गोली नहीं तोप है हमएक बार में ही तेरा वजूद मिटा देंगे
सुना है Legend Never Die, लेकिन हम मार देते हैमाना मरना तो हमें भी है एक दिन
Attitude Shayari in Hindi आपको कैसे लगी, कमेंट में जरूर बताये। इसी प्रकार की हिन्दी शायरी पढ़ने के लिए अमोजीत हिन्दी ब्लॉग का फेसबुक पेज फॉलो जरूर करे।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।