राजस्थान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत गेहॅूं, चावल, चीनी एवं केरोसीन तेल उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किये जाते हैं। यदि आप भी उचित मूल्य की दुकानों से सस्ती दर पर राशन लेना चाहते है तो इसके लिये आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए और आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची में शामिल होना चाहिए।
एपीएल राशन कार्ड,बीपीएल राशन कार्ड,स्टेट बीपीएल राशन कार्ड और अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले परिवार जिनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची में शामिल है वे ही उचि मूल्य की दुकानों से सस्ती दर पर राशन ले सकते है। इस कारण यदि आपके पास राशन कार्ड है लेकिन अभी तक आपने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिये आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से जल्दी अपना नाम इस सूची में जुड़वा लें।
यदि आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन किया था और आप चेक करना चाहते है कि "नये राशन कार्ड राजस्थान सूची में आपका नाम है या नहीं ? इसे चेक कैसे करे ? आपका राशन कार्ड बना है या नहीं ? ऑनलाइन राशन कार्ड राजस्थान लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ?" तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढे। इस पोस्ट में हम आपको Online Ration Card Rajasthan List Check कैसे करते है ? इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे है।
Rajasthan Ration Card List [ नयी राशन कार्ड सूची राजस्थान ]
राज्य | राजस्थान |
विभाग | खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग |
सुविधा | राशन कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | https://food.raj.nic.in |
राशन कार्ड विवरण / राशन कार्ड सूची / नाम से राशन कार्ड खोजने के लिये | |
जिले वार राशन कार्ड का विवरण देखने के लिए | |
राशन कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए | |
नया राशन कार्ड बनवाने के लिये फॉर्म डाउनलोड करे | |
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिये फॉर्म डाउनलोड कीजिये |
Ration Card Rajasthan List [ राशन कार्ड सूची राजस्थान में राशन कार्ड खोजें नाम से ] राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ऑनलाइन चेक कैसे करते हैं ? ऑनलाइन राशन कार्ड का विवरण कैसे देखें ?
आपका नाम राशन कार्ड सूची में है या नहीं इसे ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है : -
1. सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट जिसका यूआरएल https://food.raj.nic.in है को ओपन करे।
2. इस आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करने के बाद होमपेज पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के नीचे राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करे। इसके बाद राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें विकल्प पर क्लिक करे।
3. अब सर्च राशन कार्ड का पेज ओपन होगा। इस पेज में आप राशन कार्ड नंबर या नाम से राशन कार्ड खोज सकते है या फिर फिर जिला,पंचायत और गाँव का चयन करके राशन कार्ड सूची निकाल सकते है।
- सबसे पहले जिला चुने
- क्षेत्र प्रकार चुने ग्रामीण या शहरी
- ब्लॉक/ नगरपालिका चुने
- पंचायत / वार्ड नंबर चुने
- गाँव चुने
- खोजें पर क्लिक करे।
खोजें पर क्लिक करने के बाद पूरी राशन कार्ड लिस्ट सामने आ जाएगी। आप जिस उपभोक्ता के नाम का राशन कार्ड खोजना चाहते है उस उपभोक्ता का नाम के आगे राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे।
जिले वार राशन कार्ड विवरण कैसे निकाले ? जिले वार राशन कार्ड सूची कैसे निकाले ?
1. सबसे पहले सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट जिसका यूआरएल https://food.raj.nic.in है को ओपन करे।
2. अब महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के नीचे राशन कार्ड पर क्लिक करने के बाद जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करे।
3. अब एक नया पेज ओपन होगा। आप राजस्थान के जिस जिले की राशन कार्ड सूची देखना चाहते है उस जिले के नाम के आगे दी गयी संख्या पर क्लिक करे। यदि आप जिले की ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड सूची देखना चाहते है तो उस जिले के नाम के आगे Rural लाइन के नीचे दी गई संख्या पर क्लिक करे।
4. अब उस जिले की ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के ब्लॉक के नाम पर क्लिक करे जिस ब्लॉग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड की सूची आप देखना चाहते है।
5. अब ठीक इसी प्रकार पंचायत चुने और इसके बाद गाँव का चयन करे जिस गाँव की Ration Card List आप देखना चाहते हैं। गाँव का चयन करने के बाद FPS ( उचित मूल्य दुकान ) का चयन करे जिस दुकान से आपकों सरकारी राशन मिलता है।
6. अब उस FPS ( उचित मूल्य दुकान ) से राशन लेने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट सामने आ जायेगी। अब आप Ration Card Number पर क्लिक करके उस राशन कार्ड धारक के राशन कार्ड का विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं।
इस प्रकार आप ऑनलाइन राशन कार्ड का विवरण और जिले वार राशन कार्ड सूची राजस्थान देख सकते है और चेक कर सकते है कि New Rajasthan Ration Card List में Annapurna,Antoydaya,BPL,State BPL Ration Card Holders की संख्या कितनी हैं।
राजस्थान राशन कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस चेक कैसे करे ?
यदि आपने नया राशन कार्ड बनाने के लिये आवेदन किया था और आप यह जानना चाहते है कि आपका राशन कार्ड बना या नहीं तो इसे भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते है।
राजस्थान राशन कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का तरीका निम्न प्रकार है : -
1. सबसे पहले राजस्थान सरकार खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट https://food.raj.nic.in पर जायें।
2. इस वेबसाइट के मुख्यपेज पर महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के नीचे राशन कार्ड पर क्लिक करे और इसके बाद RationCard Application Status पर क्लिक करे।
3. अब एक नया वेबपेज ओपन हो जायेगा। इस पेज पर आप Ration Card Number या Form Number से राशन कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।