Blog में Custom Redirect Setting कैसे करते है ? Blogger Blog की एक Blog Post को दूसरी Blog Post पर Redirect कैसे करते है ? टॉपिक के बारे में बहुत से नये हिन्दी ब्लॉगर जानना चाहते है।
- Blogger Blog में Contact us Page कैसे Create करे ?
- Blogger Blog में Terms & Conditions Page Create कैसे करे ?
- Blogger Blog का Theme Backup कैसे लेते है ? [ Full Guide ]
- 404 Page Not Found Error क्या होता है ? Blogger Blog में 404 Page Not Found Error Fix कैसे करे [ Full Guide ]
इस पोस्ट में मैं Blogger Blog में Custom Redirects Setting के ऊपर Full Guide शेयर कर रहा हूं। इस फुल गाइड को पढ़कर आप आसानी से इस टॉपिक से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और ब्लॉगिंग में कुछ नया सीखकर आगे बढ़ सकते है।
Blog में Custom Redirection Setting क्या होती है ?
ब्लॉग के किसी पेज या ब्लॉग पोस्ट को दूसरे पेज या ब्लॉग पोस्ट पर रीडायरेक्ट करना ही Custom Redirect कहलाता है। एक Blog के SEO के लिए यह बहुत जरूरी होता है।
किसी blog post को दूसरी blog post पर redirect कर देने से जब भी कोई यूजर उस ब्लॉग पोस्ट को ओपन करेगा जिसे रीडायरेक्ट किया है तो वह ऑटोमैटिक रूप से दूसरी ब्लॉग पोस्ट पर रीडायरेक्ट हो जायेगा।
Blog या Website में Custom Redirection Setting करना क्यों जरूरी है ?
कई बार हम अपने blog पर publish की गयी posts को delete कर देते है,लेकिन उस पोस्ट की लिंक गूगल में इंडेक्स रहती है तथा उस पोस्ट की लिंक दूसरी पब्लिश की गयी पोस्ट्स में भी ऐड होती है। इस स्थिति में जब भी कोई यूजर उस डिलीट की गयी पोस्ट की लिंक पर क्लिक करता है उसे 404 Page Not Found का error दिखाई देता है।
इस प्रकार blog में जो posts या pages को हम delete कर देते है वो Broken Dead Links होती है। इस Broken Dead Links को Fix करना बहुत जरूरी होता है,यदि हम इनको फिक्स नहीं करते हैं तो हमारे ब्लॉग के search engine optimization पर बुरा प्रभाव पड़ता है और यूजर को भी बार - बार 404 Page Not Found का error दिखाई देता है।
इस प्रकार Broken Dead Links को Custom Redirect करके 404 Page Not Found Errors भी Fix हो जाता है। इससे किसी पोस्ट पर आने वाला ट्रेफिक भी दूसरी ब्लॉग पोस्ट पर आना शुरू हो जाता है। इसके अलावा यदि आपने किसी एक ही टॉपिक पर दो ब्लॉग पोस्ट लिखी है और आप पहले लिखी गयी ब्लॉग पोस्ट को बाद में लिखी गयी पोस्ट पर रीडायरेक्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको उस पोस्ट को कस्टम रीडायरेक्ट करना होगा।
Blogger Blog में Custom Redirects कैसे करते है,इस टॉपिक पर भी मैंने इस पोस्ट में पूरी जानकारी शेयर की है।
Blogger Blog में Custom Redirects Setting कैसे करते है ? एक Blogger Blog Post को दूसरी Blog Post पर Redirect कैसे करते है ? [ Full Guide ]
आप Blogger Blog की जिस Blog Post को दूसरी Blog Post पर Redirect करना चाहते हैं उन दोनों blog post की links आपकों पता होनी चाहिए। जैसे
उस ब्लॉग पोस्ट की लिंक जिसे Custom Redirect करना है :-
https://www.amojeet.com/2018/11/blogspot-me-contact-us-page-kaise.html
उस ब्लॉग पोस्ट की लिंक जिस पर पुरानी पोस्ट को रीडायरेक्ट किया जायेगा :-
https://www.amojeet.com/2020/08/create-contact-us-page-in-blogger.html
तो आइये Blogger Blog में Custom Redirect Settings कैसे करते है ? इसकी जानकारी प्राप्त करते है ।
1. सबसे पहले Blogger Dashboard में जाकर उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे जिसकी पोस्ट को कस्टम रीडायरेक्ट करना है। इसके बाद Settings सेक्शन पर जाये और Errors and redirects के नीचे custom redirects पर क्लिक करे।
2. अब custom redirects का पॉपअप दिखाई देगा। जिसमें Add पर क्लिक करे।
3. एक नया पॉपअप दिखाई देगा जिसमें From में उस पोस्ट की लिंक को ऐड करे जिसे Custom Redirect करना है।
मैं एक ब्लॉग पोस्ट को कस्टम रीडायरेक्ट कर रहा हूँ जिसकी लिंक है :-
https://www.amojeet.com/2018/11/blogspot-me-contact-us-page-kaise.html
इस पोस्ट को Custom Redirect करने के लिए इसकी लिंक में से केवल डोमेन के आगे का भाग कॉपी करना है जैसे:-
2018/11/blogspot-me-contact-us-page-kaise.html
अब इस कॉपी की गयी लिंक को From के नीचे बॉक्स में ऐड कर देना है।
4. अब To में उस पोस्ट की लिंक को ऐड करे जिस पर From में ऐड की गयी लिंक को रीडायरेक्ट करना है।
जैसे मैं चाहता हूँ कि From में ऐड की गयी ब्लॉग पोस्ट की लिंक एक दूसरी ब्लॉग पोस्ट पर रीडायरेक्ट हो जाये जिसकी लिंक हैं :-
https://www.amojeet.com/2020/08/create-contact-us-page-in-blogger.html
अब इस लिंक में भी मुझे डोमेन के आगे का भाग कॉपी करके To के नीचे बॉक्स में ऐड करना है। जैसे :-
2020/08/create-contact-us-page-in-blogger.html
अब Permanent के ऑप्शन को Enable करे।
इसके बाद OK पर क्लिक करे।
5. अब स्क्रीन पर दुबारा से एक पॉपअप दिखाई देगा जिसमें Save पर क्लिक करना है।
अब आपने Successfully एक Blog Post को दूसरी Blog Post पर Redirect कर दिया है।
जैसा कि आप देख सकते है कि मैंने इस ब्लॉग पोस्ट को जिसकी लिंक https://www.amojeet.com/2018/11/blogspot-me-contact-us-page-kaise.html है को एक दूसरी ब्लॉग पोस्ट जिसकी लिंक https://www.amojeet.com/2020/08/create-contact-us-page-in-blogger.html है पर Custom Redirect कर दिया है।
अब यदि ब्लॉग पर आने वाला कोई यूजर https://www.amojeet.com/2018/11/blogspot-me-contact-us-page-kaise.html लिंक वाली पोस्ट पर क्लिक करेगा वो ऑटोमैटिक रूप से रीडायरेक्ट होकर दूसरी ब्लॉग पोस्ट पर पहुंच जायेगा।
इस कारण हमेशा आपको अपने ब्लॉग में Broken Dead Links को Custom Redirect करके उन्हे उसी टॉपिक पर आधारित दूसरी ब्लॉग पोस्ट पर रीडायरेक्ट कर देना चाहिए जिससे यूजर को 404 Page Not Found Errors का सामना न करना पड़े।
मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट में Blogger Blog में Custom Redirects Settings कैसे करते है [ Full Guide ] पोस्ट को पढ़कर नये ब्लॉगर एक blog post को दूसरी blog post पर redirect करना सीख गये होंगे। इस पोस्ट से जुड़े सवाल पूछने के लिए आप कमेंट जरूर करे।
No comments:
Post a comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।