Blogger Blog में Terms & Conditions Page Create कैसे करे ?

 एक नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बाद उसमें सभी महत्वपूर्ण पेज ऐड कर देने चाहिये। Terms and Conditions Page भी ब्लॉग में ऐड करना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट में मैं 'ब्लॉगर ब्लॉग में नियम और शर्तें पृष्ठ कैसे बनाते है ?' टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूं। 

यदि आप एक नये हिन्दी ब्लॉगर है और अभी तक आपने अपने Blogger Blog में Terms and Conditions Page को Add नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढ़कर जल्द से जल्द Blogger Blog के लिये Terms and Conditions Page जरूर बना ले। 

blogger-blog-mei-terms-and-conditions-page-create-kaise-kare

Blog या Website में Terms and Conditions Page क्या होता है ? 

एक ब्लॉग या वेबसाइट में नियम और शर्तें नाम से एक पेज ऐड होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस पेज में कुछ ऐसे नियम और शर्तों की जानकारी होती है जिसे ब्लॉग पर आने वाले यूजर को स्वीकार करना होगा यदि वह ब्लॉग या वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा है। 

Terms and Conditions Page में ब्लॉग या वेबसाइट से जुड़ी कुछ इस प्रकार की जानकारी शामिल की गयी होती है,जैसे:-

1. ब्लॉग या वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री केवल जानकारी के उद्देश्य से है। इस ब्लॉग पर जो जानकारी शेयर की गयी है वो पूर्ण रूप से सही हो इस बात की पुष्टि हम नहीं करते है। सामग्री में किसी भी प्रकार की त्रुटि होना संभव है। 

2. ब्लॉग या वेबसाइट पर उपलब्ध कंटैंट को बिना पूर्व सूचना के या बिना किसी आज्ञा के किसी भी प्रकार में पब्लिश या इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। 

3. यूजर ब्लॉग पर जो कमेंट करता हैं उसे हटाने,पब्लिश करने का अधिकार केवल ब्लॉग के मालिक को ही होगा। 

4. ब्लॉग या वेबसाइट से किसी भी प्रकार की लिंक को हटाने की प्रक्रिया क्या होगी। 

5. ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले यूजर ब्लॉग या वेबसाइट पर क्या कर सकते है और क्या नहीं,इससे जुड़े नियमों की जानकारी

6. ब्लॉग या साइट पर उपलब्ध सामग्री के सबंध में कोई दावा करना आदि की जानकारी

इसके अलावा भी बहुत से ऐसे इंपोर्टेंट Terms and Conditions होते है जो इस पेज में ऐड किये जाते है। यदि आप किसी नयी website या blog का Google Adsense Approve करवाना चाहते है तो भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट में  Terms and Conditions Page जरूर ऐड होना चाहिये।

ब्लॉगर ब्लॉग के लिये टर्म्स एंड कंडिशन्स पेज कैसे बनाये ? Blogger Blog के लिये Terms & Conditions Page Create कैसे करे ? 

Blogger blog में terms & conditions page add करने के लिये नीचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये। 

1. सबसे पहले Terms and Conditions Generator साइट को ओपन करे। 

2. अब इसमें टर्म्स एंड कंडिशन्स पेज बनाने के लिये एक फॉर्म होगा,उसमें मांगी गयी इन्फॉर्मेशन भरे। 

Your Company Name में आपके ब्लॉग का नाम लिखे। 

Your Website Name में आपके ब्लॉग का नाम लिखे। 

Your Website URL में ब्लॉग का यूआरएल टाइप करे। 

अब Next पर क्लिक करे। 

website-information-in-terms-and-conditions-page

3. अब फॉर्म में Business information भरनी है। 

Country में India को सेलेक्ट करे। 

State में आप भारत के किस राज्य में रहते है उसके सेलेक्ट करे। 

Your Email Address में अपना ईमेल टाइप करे। 

अब Generate My Terms & Conditions पर क्लिक करे। अब कुछ ही देर में टर्म्स एंड कंडिशन्स पेज बन जायेगा। 

add-business-information-in-terms-and-conditions-page

4. अब Download Your Terms and conditions के नीचे Copy Text to clipboard पर क्लिक करे। 

download-your-terms-and-conditions

अब Copy Text to clipboard पर क्लिक करने से Terms & Conditions page के लिये Text Copy हो चुका है। अब हम इस कॉपी किये गये टेक्स्ट को ब्लॉगर ब्लॉग के पेज में पेस्ट कर देंगे जिससे ब्लॉगर ब्लॉग में हमारा टर्म्स एंड कंडिशन्स पेज बन जायेगा। 

5. अब Blogger dashboard में जाकर उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे जिसका टर्म्स एंड कंडिशन्स पेज बनाना है। इसके बाद Pages सेक्शन पर क्लिक करने के बाद New Page पर क्लिक करे। 

create-new-page-in-blogger-blog

6. अब Page Editor Open होगा। अब Page Title में Terms and conditions लिखे और पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके HTML View को सेलेक्ट करे। 

terms-and-conditions-page-create-in-blogger-blog

7. अब HTML View में <p>&nbsp;</p> के नीचे दूसरी लाइन पर क्लिक करे और यहाँ पर जो Code Copy किया था उसे Paste करे।

paste-terms-and-conditions-text-code-in-blogger-blog-page-editor

8. Code Paste करने के बाद वापिस Compose View पर क्लिक करे। अब आप Terms and conditions page text को देख सकते है। 

compose-view-in-blogger-page-editor

9. अब राइट साइड में Page Settings के नीचे Options पर क्लिक करे। Reader Comments में Do not allow; hide existing को सेलेक्ट करे। 

blogger-blog-page-settings

अब Publish के आइकॉन पर क्लिक करे जिससे आपके ब्लॉग का टर्म्स एंड कंडिशन्स पेज पब्लिश हो जायेगा। 

10. अब आपके Blogger Blog में Terms and conditions Page Add हो चुका है। जिसे आप Pages के ऑप्शन पर क्लिक करके व्यू आइकॉन पर क्लिक करके देख सकते है। 

view-terms-and-conditions-page-in-blogger-blog

मुझे उम्मीद है आज की इस Full Guide को पढ़कर कोई भी नया ब्लॉगर आसानी से अपने Blogger Blog के लिए Terms and conditions Page Create कर सकता है और Blog में Terms and conditions Page को Add कर सकता है। इस पोस्ट से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल करने के लिए कमेंट करे।  

जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।