Godaddy Custom Domain को Blogger Blog में Add कैसे करे [ Full Guide ]

अक्सर ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद नये ब्लॉगर ब्लॉग में कस्टम डोमेन ऐड नहीं करते है और Subdomain वाले ब्लॉगर ब्लॉग का इस्तेमाल करके ही Blogging शुरू कर देते है। लेकिन ऐसा करके वो बड़ी गलती करते है। Blogger Blog में Custom Domain add करना बहुत जरूरी है। ब्लॉग में कस्टम डोमेन ऐड करने से बहुत प्रकार के फायदे होते है। 

यदि आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में कस्टम डोमेन ऐड कर रहे है तो यह बहुत अच्छा निर्णय है। इस पोस्ट में मैं Blogger Blog में Godaddy Custom Domain को Add कैसे करते है ? टॉपिक पर फुल गाइड शेयर कर रहा हूं। इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से Godaddy से खरीदे गये Custom Domain को अपने Blogger Blog में Add कर सकते है। 

blogger-blog-me-godaddy-custom-domain-ko-add-kaise-kare

Godaddy Domain को Blogger Blog में Add कैसे करे ( How To Setup Godaddy Custom Domain in Blogger Blog ) [ Full Guide ]

1.  सबसे पहले Blogger dashboard को ओपन करके उस ब्लॉग को सेलेक्ट करे जिसमें आप कस्टम डोमेन ऐड करना चाहते है। इसके बाद Settings सेक्शन में जाकर Publishing के नीचे Custom Domain पर क्लिक करे। 

add-a-custom-domain-in-blogger-blog

2. अब Custom domain पॉपअप ओपन होगा। इसमें आप उस कस्टम डोमेन को www के साथ add करे जिसे आप ब्लॉगर ब्लॉग में ऐड करना चाहते है। डोमेन को डबल्यूडबल्यूडबल्यू के साथ ऐड करने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-custom-domain-with-www-in-blogger

अभी Custom domain save नहीं होगा और एक एरर दिखाई देगा। इस एरर में 2 CNAMEs Records दिये गये है। । सबसे पहले इन 2 CNAMEs Record को Godaddy की साइट में जाकर खरीदे गए Custom Domain की DNS Setting में Add करना होगा। उसके बाद ही कस्टम डोमेन सेव होगा। 

CNAME Record कुछ इस प्रकार से होता है :- 

  • Name के आगे जो टेक्स्ट लिखा है वो Host है। 
  • Destination के आगे जो टेक्स्ट लिखा है वो  Points to है। 

इस एरर में दो जगह Name और Destination लिखा होगा होगा वो दोनों CNAMEs Record है।

इस पेज को ऐसे ही ओपन रहने दे। अब दूसरे टैब को ओपन करे। 

3. अब सबसे पहले एक दूसरे टैब में https://account.godaddy.com/products साइट को ओपन करे और इसमें अपने Godaddy Account से लॉगिन करे। अब Godaddy का Products पेज ओपन हो जायेगा। 

4. इस पेज में All Products and Services के नीचे Domain सेक्शन में आपने जो भी डोमेन खरीदे है उनकी लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में आप जिस Domain को ब्लॉगर ब्लॉग में ऐड कर रहे है,उसके आगे DNS के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

manage-godaddy-domain-DNS

5. अब Domain का DNS Record वाला पेज ओपन होगा। इसमें सबसे पहले Records में एक CNAME रिकॉर्ड को Edit करना है। इस कारण सबसे पहले CNAME के आगे Edit के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

edit-a-cname-record-of-domain

6. पहला CNAME इस प्रकार से ऐड करना है। यह सभी ब्लॉगर ब्लॉग में समान होता है। 

  • Host में www भरे। 
  • Points to में ghs.google.com भरे। 
  • TTL में 1 Hour सेलेक्ट करे। 
  • अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
add-a-first-cname-record-in-dns-of-domain

7. अब दूसरा CNAME ऐड करना है। इस कारण सबसे पहले Add के ऑप्शन पर क्लिक करे Type में CNAME को सेलेक्ट करे। 

add-a-second-cname-record-in-domain-dns

8. अब इस दूसरे CNAME को इस प्रकार से ऐड करना है। 

अब वापिस ब्लॉगर वाले टैब में जाकर उस एरर में से दूसरे नंबर वाले CNAME Record में Name: के आगे के टेक्स्ट को कॉपी करके Host के ऑप्शन में Paste करदे। 

ठीक इसी प्रकार उस एरर में दूसरे नंबर वाले CNAME Record में Destination: के आगे लिखे टेक्स्ट को कॉपी करके Points To ऑप्शन में Paste करदे। 

TTL में 1 Hour को सेलेक्ट करे। 

अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-a-second-cname-record-in-dns-of-domain

9. अब हम Custom Domain के DNS Records में 2 CNAMEs Record ऐड कर चुके है। अब हमें 4, A Record और ऐड करने है। जो निम्न प्रकार है :-

  • 216.239.32.21
  • 216.239.34.21
  • 216.239.36.21
  • 216.239.38.21

इसके लिए Add के ऑप्शन पर क्लिक करके Type में A रिकॉर्ड को सेलेक्ट करे। 

add-four-a-record-in-domain-dns


10. अब पहले A Record को इस प्रकार से ऐड करना हैं। 

  • Type में A रहने दे। 
  • Host में @ भरे। 
  • अब 216.239.32.21 को कॉपी करके Points To में Paste करे। 
  • TTL में 1 Hour रहने दे। 
  • अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-first-a-record-in-domain-dns

11. अब दूसरे A रिकॉर्ड को ऐड करना है। इसके लिए Add के ऑप्शन पर क्लिक करके Type में A रिकॉर्ड को सेलेक्ट करे। 

  • Type में A रहने दे। 
  • Host में @ भरे। 
  • अब 216.239.34.21 को कॉपी करके Points To में Paste करे। 
  • TTL में 1 Hour रहने दे। 
  • अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-second-a-record-in-domain-dns

12. अब तीसरे A रिकॉर्ड को ऐड करने के लिए Add के ऑप्शन पर क्लिक करके Type में A रिकॉर्ड को सेलेक्ट करे। 

  • Type में A रहने दे। 
  • Host में @ भरे। 
  • अब 216.239.36.21 को कॉपी करके Points To में Paste करे। 
  • TTL में 1 Hour रहने दे। 
  • अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-third-a-record-in-domain-dns

13. अब चौथे A रिकॉर्ड को ऐड करने के लिए Add के ऑप्शन पर क्लिक करके Type में A रिकॉर्ड को सेलेक्ट करे। 

  • Type में A रहने दे। 
  • Host में @ भरे। 
  • अब 216.239.38.21 को कॉपी करके Points To में Paste करे। 
  • TTL में 1 Hour रहने दे। 
  • अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

add-fourth-A-record-in-godaddy-domain-dns

14. अब तक हम 2 CNAMEs Record और 4,A Record ऐड कर चुके है। अब केवल Forwarding Setting करना बाकी है। इसके लिए इन Records के नीचे ही Forwarding का विकल्प होगा। Forwarding सेक्शन में DOMAIN के आगे ADD पर क्लिक करे। 

domain-forwarding-settings

15. अब इसमें FORWARD TO में www के साथ अपने custom domain को ऐड करे

इसके बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

save-domain-forwarding-setting

16. अब  Forwarding सेक्शन में SUBDOMAIN के आगे ADD पर क्लिक करे। 

SUBDOMAIN में बिना www के अपने custom domain को ऐड करे

FORWARD TO में www के साथ अपने custom domain को ऐड करे

अब Save के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

save-subdomain-forwarding-settings

17. Forwarding Settings करने के बाद यह कुछ इस प्रकार से नजर आयेगा। 

successfully-add-domain-and-subdomain-forwarding-settings-of-domain

18. अब वापिस उस टैब में आये जिसे ब्लॉगर डैशबोर्ड ओपन था। अब जैसे ही आप Save के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो Custom Domain Save हो जायेगा। 

save-custom-domain-in-blogger

19. अब Blogger Blog में Godaddy Custom Domain Add हो गया है। लेकिन भी कुछ और सेटिंग करना बाकी है। 

  • Redirect Domain के ऑप्शन को एनेब्ल करे। 
  • HTTPS Availability को भी Enable करे 
  • HTTPS Redirect को भी Enable करे। 
https-availability-https-redirect-and-redirect-domain-settings-enable-in-blogger-blog

अब आप View blog पर क्लिक करके देख सकते है कि आपके ब्लॉगर ब्लॉग में कस्टम डोमेन ऐड हो चुका है।

अब आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को ओपन करके देख सकते है कि आपका ब्लॉग www के साथ custom domain से ही ओपन हो रहा है। अब आपको Google Search Console में अपने ब्लॉग को इस Custom Domain के साथ Submit करना होगा और ब्लॉग का Sitemap भी Submit करना होगा। 

इस फुल गाइड के अनुसार कोई भी ब्लॉगर अपने Blogger Blog में Godaddy Custom Domain को Add कर सकता है। लेकिन यदि आपको Blogger Blog में Custom Domain को Setup करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप कमेंट करे। 

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।