Jio Phone में Video Download कैसे करते हैं ?

Reliance Jio के आने के बाद भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई हैं। जब रिलायंस द्वारा जियो फोन को इंडियन मार्केट में पेश किया गया तो करोड़ो लोगों ने इस फोन को खरीदा। आज भी जियो फोन मार्केट में काफी अच्छी पकड़ बनाए हुये हैं।


जियो फोन में आप आसानी से गाने सुनकर,फिल्मे देखकर,विडियो देखकर मनोरंजन कर सकते हैं। यहाँ तक कि जियो फोन में आप व्हाट्सएप भी चला सकते हैं। इसके अलावा jio phone में tiktok videos को भी देखना मुमकिन हैं। लेकिन jio phone का इस्तेमाल करने वाले users को कुछ problems का सामना करना पड़ रहा हैं।
jio-phone-me-video-download-kaise-kare


जब jio phone में आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके किसी website से कोई movie,videos download करना चाहते हैं तो video download नहीं होती हैं बल्कि video download होने कि जगह ऑनलाइन ही चलने लगती हैं। यह एक सबसे बड़ी समस्या हैं।


आप भी jio phone में इंटरनेट से किसी website में जाकर कोई video download करने की कोशिश करे,video download नहीं होगी और online ही चलना शुरू हो जाएगी।

इस समस्या को दूर करने के लिए फिर user गूगल पर आकार सर्च करते हैं कि jio phone me video kaise download kare। लेकिन उनको कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं मिल पाता हैं।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि कैसे आप jio phone में video download कर सकते हैं। तो आइये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करते हैं ?  Jio phone me video kaise download kare 


जिओ फोन में जब आप इंटरनेट से किसी वेबसाइट पर जाकर विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह विडियो डाउनलोड नहीं होती हैं और ऑनलाइन ही शुरू हो जाती हैं। इस कारण आप उस वेबसाइट में ऑनलाइन विडियो देख तो सकते हैं लेकिन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

Jio Phone में Video download करने के लिए आपको किसी दूसरी website में जाकर video download करके देखना होगा यदि उस website से video download नहीं हो रही हैं तो आपको फिर किसी दूसरी नयी website पर जाकर विडियो डाउनलोड करने की कोशिश करनी चाहिए।

क्योंकि ऐसा कोई तरीका नहीं हैं जिससे online play होने वाली video को ऑनलाइन प्ले करने की जगह सीधा ही jio phone में download किया जा सके।

हालांकि सभी वेबसाइट में ऐसा नहीं होता हैं। गूगल पर कुछ ऐसी भी साइट हैं जिसमें आप विडियो को सीधा ही जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Jio Phone में Video Download करने के लिए आप यह स्टेप फॉलो करे। 

स्टेप 1 - सबसे पहले आप जियो फोन में किसी वेबसाइट में जाकर विडियो डाउनलोड करने की कोशिश करे। यदि विडियो डाउनलोड नहीं हो रही है और ऑनलाइन ही चल रही हैं तो आप उस वेबसाइट को बंद कर दे क्योंकि उस साइट से आप विडियो डाउनलोड नहीं कर पायेंगे।

स्टेप 2 - अब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके किसी दूसरी वेबसाइट पर जाये और विडियो डाउनलोड करने की कोशिश करे। यदि फिर भी जियो फोन में विडियो डाउनलोड नहीं हो रही हैं तो आप उस वैबसाइट को बंद कर दे। और किसी नयी वेबसाइट में जाकर video download करने की कोशिश करे।

स्टेप 3 - इस प्रकार आपको खुद ही लगभग 5 से 10 वेबसाइट पर जाकर यह देखना होगा कि किस वेबसाइट से जियो फोन में विडियो डाउनलोड की जा सकती हैं और किस website से jio phone में video download नहीं की जा सकती हैं।

क्योंकि Jio Phone में Video Download करने का एकमात्र तरीका यह ही हैं कि आपको खुद कोई ऐसी वेबसाइट इंटरनेट पर जाकर तलाशनी होगी जिसमें आप jio phone से भी video download की जा सकती हैं।

इस कारण यदि आप Jio Phone में Videos को Download करना चाहते हैं तो एक वेबसाइट की जगह अलग - अलग website में जाकर कोशिश कीजिये। आपको ऐसी एक साइट तो जरूर मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल करके आप अपने जियो फोन में विडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट को पढ़कर आपको 'Jio Phone Me Video Kaise Download Kare' टॉपिक पर पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। इस पोस्ट को सोश्ल मीडिया पर शेयर भी जरूर करे।

जानकारी अच्छी लगी है तो हमारा Facebook Page Follow करे

Share This Post :-


No comments:

Post a Comment

आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।