--
आज की इस पोस्ट में आप सभी का बहुत स्वागत है। इस पोस्ट में हम आपके लिये टॉप 50 दमदार शायरी इन हिन्दी पब्लिश कर रहे है। आप इन Damdar Hindi Shayari को Facebook,Whatsapp Status के लिये इस्तेमाल कर सके है।- आलोट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं - हनुमान जी का भजन विडियो [ जरूर सुने ]
- Punjabi Movies Comedy Download And Watch - पंजाबी मूवीज कॉमेडी
वैसे तो जब भी आप इंटरनेट पर दमदार हिन्दी शायरी सर्च करते है तो आपको बहुत सी पुरानी शायरी भी पढ़ने को मिलती है। लेकिन इस पोस्ट में हम बिलकुल नयी हिन्दी शायरी पब्लिश कर रहे है। जो हमारे ब्लॉग के लेखक खुद लिखते है। तो आप इस शायरी को पढ़कर इनका इस्तेमाल Status के लिये कर सकते है।
Top 50 नयी दमदार शायरी इन हिन्दी 2020,दमदार हिन्दी शायरी
- 1 - Damdar Shayari in Hindi
हमारी तो चाल भी शेरो जैसी है
तेरी शक्ल तो भेड़ो जैसी है
तुम क्या हमारी नकल करोगे
हमारी नकल भी कोहेनूर के ढेरो जैसी है
- 2
चंद्रमा की तरह चमकते है हम रात के समय
सूरज की रोशनी भी कम लगती है हमारी चमक के आगे प्रभात के समय
- 3
हमारी औकात की बात मत करना जनाब क्योकि
शेरो की कोई औकात नहीं बस बात होती है
- 4
हमारे दुश्मनों को सलामत रखना ऐ खुदा
क्योकि वो तो हमारी ललकार से ही मर जाते है
- 5
बंदूक की गोली को क्या पता जिसके सीने पर लगेगी वो तो खुद ही मौत है
- 6
असंभव को संभव करने में काम हमारा लिया जाता है
दुश्मनों की महफिलों में नाम हमारा लिया जाता है
- 7 - Damdar Shayari in Hindi
जो हमे खरीदने आये थे वो खुद बिक गये
उनको क्या पता कोहेनूर की कोई कीमत नहीं होती
- 8
मेरे चेहरे की मासूमियत देखकर हल्के के मत लेना मुझको
इस मासूमियत ने पता नहीं कितने गुंडे सुधार दिये है
- 9
करेले की तरह कड़वा जरूर हूँ लेकिन सेहत सुधार देता हूँ
मीठा बनकर किसी को शुगर का मरीज नहीं बनाता
- 10
इश्क से उतने ही दूर ही हम
जितना की यमराज से मौत दूर रहती है
- 11 - Damdar Shayari in Hindi
लौटकर मुझको गले लगाने की मत सोचना
क्योकि लौटी हुयी चीज को तो हम पैरो में रखना भी पसंद नहीं करते
- 12
हमारे खून में इतनी गर्मी है जनाब
तुझको तो क्या सूरज को भी पिघला देंगे
- 13
Please तो हमारी डिक्शनरी में भी नहीं है
हम तो धक्के से काम करवाते है
जो करदे तो ठीक नहीं तो
नहीं तो ICU में एड्मिशन दिलवाते है
- 14 - दमदार शायरी इन हिन्दी
Hospital से नाता हम दुश्मनों का जोड़ देते है
तभी तो बड़े वैली भी हमारे सामने हाथ जोड़ देते है
- 15
दुश्मनी हमसे करने से पहले एक बात सोच लेना
हमारी दुश्मनी की Ticket कभी वापिस नहीं होती
- 16
हमारे बारे में ज्यादा सोचना मत पगले
सोचकर हमारे बारे में कई पागल हो चुके है
- 17
आँधी का वजूद मिट जाता है अक्सर तूफानो से टकराकर
तुझमे और मुझमे बस यही फर्क है
- 18 - दमदार शायरी इन हिन्दी
अब हमारी Call को भी मत उठाने वालों
तुम्हारे Whatsapp पर तो अभी भी Dp हमारी लगी है
- 19
आग सीने में जलती रहती है जनाब
बस इसी कारण हम बाते कुछ गर्म करते है
- 20
उसके लिये तो मर भी जायेंगे तो दिल का सच्चा है
लेकिन खोटे दिल वालों पर तो हम थूकते भी नहीं है
Attitude Shayari in hindi -Damdar Shayari - औकात शायरी - रॉयल शायरी - दमदार शायरी हिन्दी
- 21
शौंक हमारे कुछ ऐसे है जनाब
की लोग इनको मौत का सौदा कहते है
- 22 - दमदार शायरी इन हिन्दी
हमारी दुश्मनी भी कुछ ऐसी है जनाब
की दुशमन को सीधी जन्नत दिखा देती है
- 23 - दमदार शायरी इन हिन्दी
दोस्तो से ज्यादा हमारे दुश्मनों की तादाद है
क्योकि हम दोस्ती से ज्यादा दुश्मनी निभाने में यकीन रखते है
- 24
हमे रोकने की कोशिश मत करना तूँ
क्योकि लोग हमे रोकने के चक्कर में खुद चलना भूल चुके है
- 25
बदकिस्मत वे है जो हमसे लड़ने की भूल कर बैठे
क्योकि पहाड़ से टकराकर पत्थर को अपनी औकात मालूम पड़ जाती है
- 26
हमारा दिल तो लोहे की तरह है जनाब
जितनी चोट तुम इसे दोगे उतना ही दर्द तुम्हारे होगा
- 27
हमारी Look तो कुछ ऐसी है दोस्तो
की लोग इसे खुदा की मेहरबानी बताते है
- 28 - दमदार शायरी इन हिन्दी
प्यार हम तुझको करते है नासमझ
और मूर्ख तुम हमे बताते हो
- 29
घेरने की कोशिश मुझे करने वालों एक बात तो बता दो
क्या कभी बाज कोओं से डरा है
- 30
बिना पंख हमे उड़ान भरना आता है
और ब्याज समेत हमे हिसाब करना आता है
- 31 - दमदार शायरी इन हिन्दी
जन्म से ही बैखोफ है हम
खौफ तो हमारा तेरी नजरों में दिखता है
- 32
हमे मारने के लिये तेरे सात जन्म भी कम पड़ जायेंगे
लेकिन तुझे मारने के लिये मेरा नाम ही काफी है
- 33
बचपन में दोस्तो की खातिर टीचर से मार खा लेते थे हम
लेकिन अब दोस्तो की खातिर मरने को भी तैयार है हम
- 34 - दमदार शायरी इन हिन्दी
मैं तेरे लिये पानी की तरह हूँ
प्यास लगने पर पानी पीना ही पड़ता है
और तुझे मेरी फोटो दिल से लगाकर जीना ही पड़ता है
- 35 -
हम तो उस Message की तरह है जिसे डिलीट करने का मन भी नहीं करता
लेकिन दिल डरता है की कोई उसको पढ़ ना ले
- 36
बदनामी तो हमारे साथ कुछ यूँ चलती है
जैसे इंसान के साथ उसकी परछाईं
- 37
कुछ लोग हमे मिटाने चले थे उनकी हस्ती मिट गयी
हमसे दुश्मनी के चक्कर में उनकी दोस्ती पीट गयी
- 38
जिंदगी जीने का अंदाज ही अलग है
इसी कारण तो दुनिया आवारा कहती है
- 39
फांसी के फंदे से डर नहीं लगता साहब,
डर उनसे लगता है जो इश्क़ के फंदे पर लटकते है
- 40 - दमदार शायरी इन हिन्दी
लोग भटकाना चाहते है हमे लेकिन हम भटकना नहीं चाहते
यूं ही किसी की आंखो के सामने खटकना नहीं चाहते
बहुत बुरे हालत देखे है सच्चे आशिकों के जनाब
इसी कारण तो हम इश्क़ के फंदे पर लटकना नहीं चाहते
तो पाठको यदि आपको आज की Damdar Hindi Shayari,Royal Shayari,औकात शायरी,Attitude Shayari in Hindi पसंद आती है तो इसे सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे।
-*-
bahut acchi shyari hai
ReplyDeleteThanks
Delete