हनुमान जी श्री राम जी के सच्चे भक्त है। उनकी भगवान राम के प्रति भक्ति की कोई सीमा नहीं है। भगवान राम को भी हनुमान बहुत प्रिय है। यही कारण है की लोग भगवान श्री राम जी के साथ - साथ भक्त श्री हनुमान जी की भी पूजा और उपासना करते है।
तो आइये आज की इस पोस्ट में "Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tumhe Shree Ram Bulate Hain" की चर्चा शुरू करते है।
आलोट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं - हनुमान भजन विडियो [ कुमार विशु का हनुमान भजन ] "Aa Laut Ke Aaja Hanuman Tumhe Shree Ram Bulate Hain" Hanuman Bhajan Video Song Download
आप नीचे विडियो के आइकॉन पर क्लिक करके इस भजन की विडियो देख सकते है और इसे सुन सकते है। हनुमान जी का यह भजन मन को बहुत शांति देता है। इस भजन को कुमार विशु ने अपनी बहुत ही सुंदर आवाज़ के साथ गाया है। जो कानो को बहुत प्रिय लगता है।
Credit :
Youtube Channel Name - Bhakti Bhawna
Credit :
Youtube Channel Name - Bhakti Bhawna
हनुमान जी का भजन - "आलोट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं" लीरिक्स
"Aa laut ke aaja hanuman tumhe shree ram bulate Hain" Mp3 Song Lyrics भजन बहुत से कलाकारो के गाया है। सब कलाकारो ने जो भजन गाये है उनके Lyrics में कुछ बदलाव है। नीचे हमने कुमार विशु के द्वारा गाये गये हनुमान भजन के लीरिक्स पेश किये है। जो कुछ इस प्रकार है -
आ लौट के आजा हनुमान,तुम्हें श्री राम बुलाते है।
आ लौट के आजा हनुमान,तुम्हें श्री राम बुलाते है ।
जानकी के बसे तुममें प्राण,तुम्हें श्री राम बुलाते है।
लंका जला के सब को हरा के तुम्ही खबर सिया की लाये।
पर्वत उठा के संजीवन ला के तुमने लखन जी बचाये
है बजरंगी बलवान,तुम्हें हम याद दिलाते है।
आ लौट के आजा हनुमान,तुम्हें श्री राम बुलाते है।
पहले था रावण एक ही धरा पे,जिसको प्रभु ने संघारा
तुमने सवारे थे काज सारे,प्रभु को दिया था सहारा
जग में है वीर सुजान सभी तेरे गुण गाते है।
आ लौट के आजा हनुमान ---------
है धर्म संकट में धर्म फिर से,अब खेल कलयुग ने खेले।
हैं लाखो रावण अब तो यहाँ पे,कब तक लड़े प्रभु अकेले।
जरा देख लगा के ध्यान,तुम्हें श्री राम बुलाते है।
आ लौट के आजा हनुमान ---------
हैं राम जी बिन तेरे अधूरे,अंजनी माँ के प्यारे।
भक्तो के सपने करने को पूरे,आजा पवन के दुलारे।
करने जग का कल्याण,तुझे श्री राम बुलाते है।
आ लौट के आजा हनुमान,तुम्हें श्री राम बुलाते है।
तो दोस्तो हम उम्मीद करते है की आज की हनुमान भजन की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। यदि यह पोस्ट आपको पसंद आती है तो इसे सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करे।
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।