आज के इस आर्टिकल में हम आपको पेंगुइन के बारे में 5 ऐसे रोचक तथ्य बताने वाले है जिनको आप नहीं जानते होंगे.यह आर्टिकल आपको हैरानी से भर देगा हमारी यह आशा है.तो आइये रोचक तथ्य पढ़कर अपना मनोरंजन करते है.
पेंगुइन लगभग 115 दिनों तक उपवास कर सकता है.इसलिए इसे पक्षियों का सबसे ज्यादा दिनों तक भूखा रहने वाला सदस्य माना जाता है.यह पहला रोचक तथ्य है.
पेंगुइन की एक प्रजाति इसाबेलिंन पेंगुइन है जो हल्के रंगों वाले पंखो के साथ पैदा होता है.यह लगभग 50 हजार पेंगुइन में से एक होता है.यह दूसरा रोचक तथ्य है.
पेंगुइन अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, चिली, आदि में पाए जाते हैं। पेंगुइन पक्षियों की एक प्रजाति है जो समुन्द्र में तैर सकती है.पेंगुइन अपने पंखों को रक्त के प्रवाह द्वारा नियंत्रित कर सकता है.यह तीसरा रोचक तथ्य है.
दुनिया में पेंगुइन के लिए 2 विशेष दिवस मनाये जाते है.20 जनवरी को पेंग्विन अवेयरनेस डे मनाया जाता है.इस दिन लोगो को इस प्रजाति के बारे में जागरूक किया जाता है.25 अप्रैल को वर्ल्ड पेंग्विन डे मनाया जाता है.यह चौथा रोचक फैक्ट है.
पेंगुइन जो सबसे तेज़ तैरता है, वह है जेंटू पेंगुइन। यह 22 मील प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकता है। लगभग 35 किलोमीटर की रफ़्तार से पेंगुइन समुन्द्र में तैर सकता है.यह पाँचवा रोचक फैक्ट है.पेगुइन पक्षी होते हुए भी उड़ नहीं सकता है.
हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.आप इसे शेयर ज़रूर करे.इस लेख के बारे में कमेंट में लिखे.और इसी तरह की पोस्ट को पढ़ते रहने के लिए मुझे फॉलो ज़रूर करे.
Top 5 interesting facts about penguins in Hindi,पेंगुइन के बारे में Top 5 रोचक तथ्य
पेंगुइन लगभग 115 दिनों तक उपवास कर सकता है.इसलिए इसे पक्षियों का सबसे ज्यादा दिनों तक भूखा रहने वाला सदस्य माना जाता है.यह पहला रोचक तथ्य है.
पेंगुइन की एक प्रजाति इसाबेलिंन पेंगुइन है जो हल्के रंगों वाले पंखो के साथ पैदा होता है.यह लगभग 50 हजार पेंगुइन में से एक होता है.यह दूसरा रोचक तथ्य है.
पेंगुइन अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, चिली, आदि में पाए जाते हैं। पेंगुइन पक्षियों की एक प्रजाति है जो समुन्द्र में तैर सकती है.पेंगुइन अपने पंखों को रक्त के प्रवाह द्वारा नियंत्रित कर सकता है.यह तीसरा रोचक तथ्य है.
- अडोल्फ़ हिटलर के बारे में Top 5 Facts
- विलियम शेक्सपियर के बारे में टॉप 5 फैक्ट्स
- भारतीय वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा के बारे में Top 5 Facts
- मानव रक्त के बारे में अनोखे Top 5 Facts
दुनिया में पेंगुइन के लिए 2 विशेष दिवस मनाये जाते है.20 जनवरी को पेंग्विन अवेयरनेस डे मनाया जाता है.इस दिन लोगो को इस प्रजाति के बारे में जागरूक किया जाता है.25 अप्रैल को वर्ल्ड पेंग्विन डे मनाया जाता है.यह चौथा रोचक फैक्ट है.
पेंगुइन जो सबसे तेज़ तैरता है, वह है जेंटू पेंगुइन। यह 22 मील प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकता है। लगभग 35 किलोमीटर की रफ़्तार से पेंगुइन समुन्द्र में तैर सकता है.यह पाँचवा रोचक फैक्ट है.पेगुइन पक्षी होते हुए भी उड़ नहीं सकता है.
- मगरमच्छों के बारे में Top 5 अनोखे Facts जो आपको जानने चाहिए
- खूबसूरत देश सिंगापुर के बारे में Top 5 Facts
- गाय से जुड़े Top 5 Facts,गायों के बारे में रोचक जानकारी
हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.आप इसे शेयर ज़रूर करे.इस लेख के बारे में कमेंट में लिखे.और इसी तरह की पोस्ट को पढ़ते रहने के लिए मुझे फॉलो ज़रूर करे.
interesting Facts in hindi,some interesting amazing facts,cool and interesting facts,rochak jankari hindi me-------
No comments:
Post a Comment
आपको पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे,यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे व उत्तर पाये ।