आज की पोस्ट Blogging से सम्बंधित है.आज की यह पोस्ट आपको इन सभी सवालों के जबाव देने वाली है.यदि आप भी इन प्रॉब्लम का सामना कर रहे है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम में आने वाली है.जैसे की -
- Blogger Blog Ki Har Ek Post Me Google Adsense Ki Ads Kaise Lagaye ?
- Google Adsense Ki Ads Blogger Blog Ki Sabhi Posts Me Kaise Lagaye ?
- ब्लॉगर ब्लॉग में गूगल ऐडसेंस की Ads कैसे लगाये ?
यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो Adsense Account अप्रूवल मिलने के बाद आपको सभी बड़ी प्रॉब्लम का सामना करना होगा जो है की ब्लॉग की हर एक पोस्ट में Adsense Ads कैसे लगाते है.क्योकि Blogger Blog में हमे विज्ञापन लगाने के लिए कोई Plugin नहीं मिलता है.
इस कारण नए ब्लॉगर को चिंता होती है और यदि हर एक पोस्ट में एक-एक करके Ads लगायी जाये तो इसमें बहुत समय लगता है.इस कारण ब्लॉग में Ads लगाना कठिन हो जाता है.मुझे भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ा था.लेकिन फिर मुझे इस समस्या का हल मिल गया था.
- Blogspot Blog में Stylish Email Subscription Widget कैसे लगाये ?
- Blogger Blog में Text Font Size को Change कैसे करे ?
- Blogger Blog में Broken Links को Fix कैसे करे ?
इस पोस्ट में मैं वही ट्रिक आपसे शेयर करने वाला हूँ.इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आपको केवल ब्लॉग में एक जगह ही Adsense Ads लगानी है जिससे वो विज्ञापन ब्लॉग की सभी पोस्ट में अपने आप दिखाई देने लग जायेगा.मैं अपने ब्लॉग में भी इसी ट्रिक का इस्तेमाल करके ही गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन लगाता हूँ.
Blogger Blog Ke Header,Sidebar Or Har Ek Post Me Google Adsense Ads Kaise Lgaye ?
यह पोस्ट 2 भागो में है.पहले भाग में मैंने बताया है की कैसे आप ब्लॉग के Header व Sidebar में Adsense Ads लगा सकते है.दुसरे भाग में मैंने यह जानकारी दी है की कैसे आप ब्लॉग की हर एक पोस्ट में एक साथ Adsense के Ads लगा सकते है.
भाग पहला -
1 - सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में लॉग इन कर ले.उसके बाद Layout टैब पर क्लिक करे.
2 - अब आप हैडर व साइडबार यहाँ पर भी Ads लगाना चाहता है वहाँ पर Add A Gadget पर क्लिक करे.
3 - अब एक नयी पॉपअप विंडो ओपन होगी.उसमे आपको Adsense पर क्लिक करना है.
4 - अब फिर से एक नयी विंडो ओपन होगी जिसमे आपको केवल Save पर क्लिक करना है.Save पर क्लिक करने के एक से 5 मिनिट के अंदर आपके ब्लॉग में साइडबार या हैडर में Adsense Ads दिखाई देना शुरू हो जाएगी.
यहाँ पर पोस्ट का पहला भाग खतम होता है जिसमे आपने सीख लिया है की ब्लॉग के हैडर व साइडबार में Ads कैसे लगाते है.अब दूसरा भाग शुरू करते है.
Note -दुसरे भाग को शुरू करने से पहले आप अपने ब्लॉग के Theme का Backup ज़रूर ले.
भाग दूसरा - इस भाग में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की हर एक पोस्ट में एक साथ Ads लगा सकते है.अब आप नीचे दिये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करे.
1 - सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग में लॉग इन कर लेना है.उसके बाद आपको Theme वाले टैब पर क्लिक करना है और Edit HTML पर क्लिक करना है.
2 - अब आपके ब्लॉग की Theme Coding ओपन हो जाएगी.इसमें आपको सबसे पहले Ctrl+F शोर्टकट अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड की मदद से दबानी है.जिससे एक Search Bar ओपन हो जायेगा.इसमें आपको नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट कर देना है.
<data:post.body/>
कोड पेस्ट करके आपको Enter बटन प्रेस करना है.जिससे आपके ब्लॉग की Theme Coding में एक कोड पीले रंग से हाईलाइट हो जायेगा.आप नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है.
4 - अब यदि आप अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट के शुरुवात में Adsense Ads लगाना चाहते है तो नीचे दिया गया कोड कॉपी करके इस पीले रंग से हाईलाइट Code के ऊपर पेस्ट कर दे.यदि Adsense Ads आप ब्लॉग पोस्ट के अंत में लगाना चाहते है तो नीचे दिया गया कोड कॉपी करके इस पीले रंग से हाईलाइट कोड के नीचे पेस्ट कर दे.
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>
<div align='center'>
Paste Your Adsense Code Here
</div>
</b:if>
आप नीचे स्क्रीनशॉट की मदद भी ले सकते है.कोड को पेस्ट करने के बाद Save Theme पर क्लिक करे.जिससे थीम की कोडिंग सेव हो जाएगी.
Note - थीम कोडिंग में आपको <data:post.body/> तीन बार मिल सकता है.आपको दुसरे नंबर वाले के ऊपर कोड पेस्ट करना है.
5 - अब आपको अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में एक नया टैब ओपन करना है और उसमे अपने Adsense अकाउंट में जाकर लॉग इन कर लेना है.अब आप अपने ब्लॉग में जिस प्रकार की Ads लगाना चाहते है उस Ads Unit को क्रिएट कर लेना है और उस Ads का Code Copy कर लेना है.
अब आपको Adsense Ads के Code को अपने ब्लॉग की Theme Coding में जाकर जहाँ पर Paste Your Adsense Code Here लिखा है वहाँ पर जाकर पेस्ट कर देना है.पेस्ट करने के बाद Save Theme पर क्लिक कर देना है.
Note - Adsense Code Paste करने से पहले Paste Your Adsense Code Here को कट कर दे उसके बाद Ads का Code Paste करे.आप नीचे स्क्रीनशॉट भी देख सकते है.
थीम कोडिंग सेव करने के बाद आप अपने ब्लॉग को ओपन करके उसमे किसी भी पोस्ट को ओपन करे.आप देखेंगे की आपके ब्लॉग की हर एक पोस्ट में Adsense Ads Show होने लग गयी है.
तो नए ब्लॉगर आप इस प्रकार आसानी से अपने Blogspot Blog में Header,Sidebar और हर एक ब्लॉग पोस्ट में एक साथ Adsense Ads लगा सकते है.और Online income शुरू कर सकते है.
- ब्लॉगर ब्लॉग में पोस्ट कंटेंट कॉपी पेस्ट होने से कैसे बचाये ?
- ब्लॉगर ब्लॉग में Full SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ? Smart Tips
- ब्लॉगर ब्लॉग में Back To Top Scroll Button कैसे लगाये ?
इस पोस्ट से सम्बंधित आप अपने विचार व सवाल कमेंट करे.हम आपके सभी सवालों का जबाव देंगे.ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित पोस्ट्स को पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे.
Sir mujhe apne blog par contant matching ad lagana hai pis ke liye kya karna hoga please reply me
ReplyDeleteAdsense Account में जाकर Auto Ads पर क्लिक करने के बाद Ad Format में आपको Matched Content Ads का ऑप्शन मिलेगा। उसको Enable करने के बाद आप Auto Ads को On करे। और Auto Ads का Code अपने ब्लॉग की Theme Coding में जाकर </Head Tag से पहले Paste करे।
DeleteMatched Content के लिए आपकी साइट eligible होनी चाहिए।
Thanks for valuable information
ReplyDeleteThanks
DeleteVERY NICE INFO
ReplyDeleteThanks
Deletesir mobile main blogging kr skte h kya ar agar ha to cntr+F ka use usme kaise kare
ReplyDeleteMobile se Blogging Muskil Hai.Ctrl+ F ka istemaal karne ke liye https://hindimeseekhe.info/ctrl-f-button/
Deletepost padhe.
sir aap bahut achchi post0likhte haih.
ReplyDeletegoogle adsense aproval na milne par kin advertisment ke adslagaye?
please help me sir.
Google Adsense का Approval लेने की कोशिश करे। क्योंकि Indian Websites या Blogs जिन पर इंडिया से ही अधिक ट्रेफिक मिलता हैं उनके लिए Adsense से बेहतर कोई विकल्प नहीं हैं। Google Adsense पर भरोसा किया जा सकता हैं लेकिन दूसरे Ads Network पर नहीं। लेकिन इंटरनेट पर आप Google Adsense Alternative टाइप करके सर्च करके जानकारी जुटा सकते हैं।
Deletesir google adsense ka aproval na milne par kin advertisment ke ads lagaye
ReplyDeleteGoogle Adsense का Approval लेने की कोशिश करे। क्योंकि Indian Websites या Blogs जिन पर इंडिया से ही अधिक ट्रेफिक मिलता हैं उनके लिए Adsense से बेहतर कोई विकल्प नहीं हैं। Google Adsense पर भरोसा किया जा सकता हैं लेकिन दूसरे Ads Network पर नहीं। लेकिन इंटरनेट पर आप Google Adsense Alternative टाइप करके सर्च करके जानकारी जुटा सकते हैं।
DeleteSir mere blog ko ek bar achche se check karke bataiye kya ispar adsense ka aproval mil jaega. mai lockdown ke baad adsense ke liye apply karun ya nahi.
ReplyDeleteblog link share kare
Deletehttps://1ishtiyak.blogspot.com/
ReplyDeleteTheme Change Kare
DeleteCustom Domain Add Kare Jaise .COM ya .in
kam se kam ek post mei 700 se 800 Words to jarur likhe
30 se 40 Blog Post Publish kare
About us,privacy policy,contact us jaise page create kare
iske baad hi adsense ke liye apply kare
khud content likhe kisi bhi prkar se copy paste mat kijiyega
Sir mara blog check kar ka bata do es par adsense ka approval mela ga ki nhi sir please help me agar nhi milaga to kya ma esa band kar du please reply me
ReplyDeleteYah mara blog ka link ha Sir please view my blog
https://govjob143.blogspot.com/?m=1/rebot.txt
Nahi Milega,aap bahut choti blog post likhte hai
DeleteSir mere me AdScense par tap kar rahe ha to ye likh raha hai :- You must set up an AdSense account in the Earnings tab before you can configure your AdSense gadgets. Ab mujhe kya karna hoga please meri help kare
ReplyDeleteaap yeh post padhe Blogger Blog Ka Google Adsense Approval Kaise Paye ?
Deletesir aapne bahut hi achchi post likhi hai
ReplyDeleteThanks Spushpa Comment Karne Ke Liye
Deleteसर लिंक एड कैसे लगाते हैं ब्लॉग पर,
ReplyDeleteNew Google Adsense Account Me Link Ads Ka Option Nahi Hota Hai Shahyad ? Lekin Mai Confirm Nahi Hun.
DeleteLekin Purane Google Adsense Account Me Links Ads Ka Option Hai. Ads Unit Me Jakar Links Ads Ka Code Copy Karke Usko Aap Apne Blog me Laga Sakte hai.
Wordpress blog ki all post me ek sath adsense add kaise lagaye
ReplyDeleteमैं Wordpress का इस्तेमाल नहीं करता हूँ मेरा ब्लॉग Blogger Platform पर रन करता हैं।
DeleteVery informative post.... Bhai ye batao ki Blogger ki notable theme par adsense lagana sahi rahega ya dusri theme download karu.. or ek bar adsense coad lagane k bad kya theme ko chng kar sakte h.
ReplyDeleteTheme Change करने पर Adsense Ads Code दुबारा से लगाना पड़ेगा।
Deleteजो Theme आपको अच्छा लगता हैं आप उसका इस्तेमाल करे। यदि Notable Theme आपको अच्छी लगती हैं तो इसका इस्तेमाल आप बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
Bhai mujhey post key andar add lagana hai par merey theme code main data post wo mil hi nahi raha
ReplyDeleteउससे मिलता जुलता कोड होगा। लेकिन कोडिंग को एडिट करने से पहले Theme Backup लेकर रखे।
DeleteSir mere blog me kya kami hai settings me.
ReplyDeleteकोई कमी नहीं है। लेकिन कुछ सुझाव हैं जैसे:
Delete1. ब्लॉग को एक ही भाषा में लिखे। जैसे आप ब्लॉग पर जो कहानी लिख रहे है उसे हिन्दी या इंग्लिश भाषा में से किसी एक भाषा में ही लिखे।
2. यदि आप अलग - अलग भाषा में एक ही कहानी को लिखना चाहते है तो एक और नये ब्लॉग का निर्माण कीजिये। एक ब्लॉग पर हिन्दी और दूसरे ब्लॉग पर इंग्लिश में पोस्ट पब्लिश करे।
3. ब्लॉग का डिज़ाइन बेहतर करे। हो सके तो एक New Theme का इस्तेमाल करे। इंटरनेट पर Free Blogger Themes उपलब्ध है। उनका इस्तेमाल कीजिये।
4. कहानी का शीर्षक / ब्लॉग पोस्ट का टाइटल बेहतर और आकर्षक होना चाहिए।
5. Blog को Google Search Console में Submit कर दीजिये।
6. हो सके तो ब्लॉग में एक Custom Domain खरीदकर ऐड कर लीजिये।
sir hm apna ads ac kab open kr skte h or kitne post krne k baad ads ac bnta hai add kab lagate h ads ac open ke baad ya pahle plz reply
ReplyDeleteयह पोस्ट पढ़िये।
DeleteBlogger Blog का Google Adsense Account Approve कैसे करवाये ?
Bahut Acchi Jaankari Di Hai Aapne ... Very Helpful
ReplyDeleteMai Share market par likhti hun & logon ko educate karti hun agar aapka ya aapke kisi chahne waale ka isme interest ho to wo wahaan jaa kar sikh sakta hai...
By : www.marketkipathshala.in
कमेंट करने के लिए धन्यवाद।
Delete