आज की यह Post Blog के Design से संबंधित है.इस Post में मैं आपको बताने वाला हूँ की Blogger Blog में Email Subscription Widget add कैसे करते है.क्योकि Blogger पर आप Blog बनाने के बाद उसको Customize करके उसे एक बेहतर Look दे सकते है.Email Subscription Widget के द्वारा Blog के Users हमारे Blog के Feeds को सब्सक्राइब कर सकते है.जिससे उनको हमारे ब्लॉग की हर एक Post Update की सूचना Email के माध्यम से मिल जाती है.
हमे Blogger Blog में एक पहले से ही Simple Email Subscription Widget मिलता है जिसको आप Layout के माध्यम से आसानी से Blog में Add कर सकते है.लेकिन उसका Design बहुत ही साधारण है.मेरा कहने का मतलब है की वो बहुत ज्यादा Stylish नहीं है जिससे Users का उस पर ध्यान नहीं जाता है.जिससे वो हमारे Blog को सब्सक्राइब भी नहीं करते है.लेकिन आज की पोस्ट में मैं आपको जिन Widget के बारे में बताने वाला हूँ वह बहुत Stylish है.
यह Subscription Widget Stylish Design किये गये है और Responsive भी है.यानि की यह आपके ब्लॉग के Theme Size के अनुसार Automatic रूप से Fit हो जाएँगे.जिससे यह Desktop और Mobile दोनों में बेहतर तरीके से Show होते है.इनका Design भी इतना अच्छा है की Blog के Visitors पर इनका ध्यान ज़रूर जायेगा और वह ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर लेंगे.
वैसे भी Blog को एक प्रोफेशनल look देने व User फ्रेंडली Design करने के लिए उसमे Email Subscription Widget Add करना बहुत ज़रूरी है.तो आइये जानते है की कैसे ब्लॉग में ईमेल सब्सक्रिप्शन widget को लगाते है.
Note -यह Widget हमारे द्वारा Design नहीं किया गया है.यह हमे BloggersOrigin ब्लॉग के माध्यम से मिला है.इसी कारण आज की इस पोस्ट का श्रेय हम BloggersOrigin ब्लॉग को देते है.जिनके द्वारा इतना अच्छा ईमेल सब्सक्रिप्शन widget डिजाईन किया गया है.
हमे Blogger Blog में एक पहले से ही Simple Email Subscription Widget मिलता है जिसको आप Layout के माध्यम से आसानी से Blog में Add कर सकते है.लेकिन उसका Design बहुत ही साधारण है.मेरा कहने का मतलब है की वो बहुत ज्यादा Stylish नहीं है जिससे Users का उस पर ध्यान नहीं जाता है.जिससे वो हमारे Blog को सब्सक्राइब भी नहीं करते है.लेकिन आज की पोस्ट में मैं आपको जिन Widget के बारे में बताने वाला हूँ वह बहुत Stylish है.
यह Subscription Widget Stylish Design किये गये है और Responsive भी है.यानि की यह आपके ब्लॉग के Theme Size के अनुसार Automatic रूप से Fit हो जाएँगे.जिससे यह Desktop और Mobile दोनों में बेहतर तरीके से Show होते है.इनका Design भी इतना अच्छा है की Blog के Visitors पर इनका ध्यान ज़रूर जायेगा और वह ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर लेंगे.
वैसे भी Blog को एक प्रोफेशनल look देने व User फ्रेंडली Design करने के लिए उसमे Email Subscription Widget Add करना बहुत ज़रूरी है.तो आइये जानते है की कैसे ब्लॉग में ईमेल सब्सक्रिप्शन widget को लगाते है.
Note -यह Widget हमारे द्वारा Design नहीं किया गया है.यह हमे BloggersOrigin ब्लॉग के माध्यम से मिला है.इसी कारण आज की इस पोस्ट का श्रेय हम BloggersOrigin ब्लॉग को देते है.जिनके द्वारा इतना अच्छा ईमेल सब्सक्रिप्शन widget डिजाईन किया गया है.
- Html Code Box Blogger Blog Post में Add कैसे करे
- HTML Sitemap Page Blogger Blog के लिए कैसे बनाये
- Blogger Blog में Stylish Contact Form Page कैसे बनाये
Blogger Blog Me Stylish Email Subscription Widget Add Kaise Kare ?
Step - 1 - सबसे पहले आपको अपने blogger blog में login करने के बाद डैशबोर्ड में जाकर Layout वाले पेज पर क्लिक करना है.
Step - 2 - Layout पर क्लिक करने के बाद आपको Sidebar में Add A Gadget पर क्लिक करना है.
Step - 3 - Add A Gadget पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे आपको HTML / JavaScript वाले Widget पर क्लिक करना है.
Step - 4 - अब HTML /JavaScript विंडो ओपन हो जाएगी.इसमें आपको Title में कुछ नहीं लिखना है यानि की इसको खाली ही रखना है और Content में नीचे Code Box में दिया गया Code Copy करके पेस्ट कर देना है.Code Paste करने के बाद Save पर क्लिक करके विजेट को सेव कर दे.
- Blogspot Blog Me Lazy Load Plugin Add Kaise Kare,Speed Up
- Blogspot Blog Me Floating Share Button Add Kaise Kare ?
- Blogspot Blog Me Font Size Change Kaise Kare,CSS Ke Jariye
तो इस प्रकार आप अपने Blogspot Blogger Blog में Stylish Email Subscription Widget लगाकर Blog के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है.इस पोस्ट से संबंधित आप अपने विचार,सवाल या सुझाव कमेंट बॉक्स के द्वारा कमेंट करके हमसे साँझा कर सकते है.Blogging,SEO,Blogger से संबंधित Posts को Daily पढने के लिए आप हमारे Blog को भी ज़रूर सब्सक्राइब कर ले.इस पोस्ट को दूसरे ब्लॉगर के साथ भी Share ज़रूर करे.
Very nice sir
ReplyDeleteThanks G.L जी
DeleteHello sir sign up Ka to option hi nhi aa rha
ReplyDeleteSign UP का ऑप्शन आ रहा हैं। आप सही से सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
Deleteभाई ब्लॉक के लिए इमेजेस कहां से लाएं?
ReplyDeletePexels.com or pixabay.com par mil jayegi.
Delete